
पंजाब में चुनाव का शोर थम गया है। बीते दिन राहुल पंजाब के दौरे पर थे। इस बीच उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

उन्होंने किसानों से एमएसपी देने व कर्ज माफी का वादा किया तो युवाओं से रोजगार देने की बात की। चर्चा अच्छी चली तो राहुल से लोग बेबाकी से संवाद करते गए।

कांग्रेस नेता ने वीरवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बलिदानी भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में चौपाल पर चर्चा कर अलग छाप छोड़ गए।

किसानों से एमएसपी देने व कर्ज माफी का वादा किया तो युवाओं से रोजगार देने की बात की। चर्चा अच्छी चली तो राहुल भी बेबाकी से संवाद करते गए।

एक बुजुर्ग ने दादी इंदिरा गांधी को याद कर उनकी सराहना की तो राहुल भावुक हो गए। बुजर्ग ने कहा कि अब प्रजा दुखी है।
Read More Photo Story.