22/09/2020 10:01 PM Total Views: 16416
श्रीनगर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,235 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 660 हजार के पार हो गई है।सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 1,235 नए मामलों में, 736 मामले जम्मू संभाग से और 499 मामले कश्मीर संभाग से हैं।इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 18 लोगों की मौत हो गई है, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,042 हो गई है। यहां कोरोनावायरस से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 43,734 हो गई है।
जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,235 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 660 हजार के पार हो गई है।सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 1,235 नए मामलों में, 736 मामले जम्मू संभाग से और 499 मामले कश्मीर संभाग से हैं।इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 18 लोगों की मौत हो गई है, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,042 हो गई है। यहां कोरोनावायरस से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 43,734 हो गई है।
Advertisement Image
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,485 है, जिनमें से 12,492 मामले जम्मू संभाग से और 8,993 कश्मीर संभाग से हैं।
एवाईवी/एसजीके
सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 1,235 नए मामलों में, 736 मामले जम्मू संभाग से और 499 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 18 लोगों की मौत हो गई है, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,042 हो गई है। यहां कोरोनावायरस से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 43,734 हो गई है।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,485 है, जिनमें से 12,492 मामले जम्मू संभाग से और 8,993 कश्मीर संभाग से हैं।
एवाईवी/एसजीके