22/09/2020 10:01 PM Total Views: 16424
डिजिटल डेस्क सीधी। नशीली दवाइयों के कारोबार में जुटे युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के पास से 210 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की है। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा एसडीओपी सीधी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोनाखांड बायपास मोड़ पर सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में अवैध नशीली सिरप लिए हुए खड़ा है। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा उप निरीक्षक केदार परोहा के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर 2 स्वतंत्र गवाहों के साथ रवाना किया गया। जब टीम मुखबिर के बताए अनुसार जगह पर पहुंची तो वहां एक युवक सफेद रंग की बोरी में कुछ लिए हुए खड़ा था। तलाशी लेने पर उसकी बोरी में कोडीन फॉस्फेट युक्त ऑनरेक्स कंपनी की अवैध नशीली कफ सिरप प्राप्त हुई जिसकी गिनती करने पर 100 एमएल की शीशी में 210 नग थी। जिसके विक्रय के संबंध में वैध कागजात मांगे जाने पर उसके पास उपलब्ध नहीं थे। जिस पर उसके कब्जे से माल जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया। नाम पूछने पर साहिल पिता सुल्तान खान उम्र 18 वर्ष निवासी थनहवा टोला थाना कोतवाली बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दंडनीय होने से आरोपी के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक केदार परोहा, प्रधान आरक्षक तिलकराज सेंगर, आरक्षक शिवा द्विवेदी, सुनील बागरी, महेंद्र विश्वकर्मा, राजू यादव, महिला आरक्षण प्रियंका पटेल तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Advertisement Image