नशीली दवाइयों का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे – जप्त की गई 210 शीशी कफ सिरप 

रायबरेली से ब्यूरो चीफ,अर्जुन मिश्रा की रिपोर्ट

22/09/2020 10:01 PM Total Views: 16424

डिजिटल डेस्क सीधी।  नशीली दवाइयों के कारोबार में जुटे युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के पास से 210 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की है।  पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा एसडीओपी सीधी के मार्गदर्शन में  कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोनाखांड बायपास मोड़ पर सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में अवैध नशीली सिरप लिए हुए खड़ा है। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा उप निरीक्षक केदार परोहा के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर 2 स्वतंत्र गवाहों के साथ रवाना किया गया। जब टीम मुखबिर के बताए अनुसार जगह पर पहुंची तो वहां एक युवक सफेद रंग की बोरी में कुछ लिए हुए खड़ा था। तलाशी लेने पर उसकी बोरी में कोडीन फॉस्फेट युक्त ऑनरेक्स कंपनी की अवैध नशीली कफ सिरप प्राप्त हुई जिसकी गिनती करने पर 100 एमएल की शीशी में 210 नग थी। जिसके विक्रय के संबंध में वैध कागजात मांगे जाने पर उसके पास उपलब्ध नहीं थे। जिस पर उसके कब्जे से माल जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया। नाम पूछने पर साहिल पिता सुल्तान खान उम्र 18 वर्ष निवासी थनहवा टोला थाना कोतवाली बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दंडनीय होने से आरोपी के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक केदार परोहा, प्रधान आरक्षक तिलकराज सेंगर, आरक्षक शिवा द्विवेदी, सुनील बागरी, महेंद्र विश्वकर्मा, राजू यादव, महिला आरक्षण प्रियंका पटेल तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Advertisement Image

हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें : क्लिक करें

Advertisement Image

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में  हमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं प्रधान संपादक कुमार दीपक और मेरे सहयोगी अब 24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।

WhatsApp
Our YouTube